बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 23, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ मनोरंजन

जब रेखा के नाम पर अटल बिहारी वाजपेयी ने बिग बी पर साधा था निशाना

  • August 16, 2018
  • 1 min read
जब रेखा के नाम पर अटल बिहारी वाजपेयी ने बिग बी पर साधा था निशाना

लखनऊ| एक बार एक इंटरव्यू के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने अमिताभ बच्चन पर चुटकी लेते हुए कहा था, ‘उन्हें राजनीति में आना ही नहीं चाहिए था। लेकिन राजनीतिक नेताओं को हराने के लिए अभिनेताओं को लाया गया। अगर मैं दिल्ली से चुनाव लड़ता तो शायद वह मेरे खिलाफ खड़े होते।
रेखा के नाम पर ली थी चुटकी-
अमिताभ बच्चन पर चुटकी लेते हुए अटलजी ने कहा था, ‘उन्हें राजनीति में आना ही नहीं चाहिए था। लेकिन राजनीतिक नेताओं को हराने के लिए अभिनेताओं को लाया गया। अगर मैं दिल्ली से चुनाव लड़ता तो शायद वह मेरे खिलाफ खड़े होते। एक बार मुझसे मीडिया ने पूछा था कि अगर आपके खिलाफ अमिताभ बच्चन खड़े हुए तो आप क्या करेंगे। इस पर मैंने कहा कि मुझे रेखा से प्रार्थना करनी होगी कि वह हमारी तरफ से चुनाव लड़े। मैं अभिनेताओं का तो सामना नहीं कर सकता। एक्टर्स से दोस्ती करना अच्छा है लेकिन उस दोस्ती से राजनीति खराब करना अच्छा नहीं है।’