बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय

माफिया अतीक अहमद को 3 दिन नहीं झेल पाई बरेली जेल, डीएम ने अन्य जगह शिफ्ट करने की शासन को भेजी सिफारिश

  • January 3, 2019
  • 1 min read
माफिया अतीक अहमद को 3 दिन नहीं झेल पाई बरेली जेल, डीएम ने अन्य जगह शिफ्ट करने की शासन को भेजी सिफारिश

बरेली | बाहुबली माफिया अतीक अहमद बसे तीन दिन में ही प्रशासन तंग आ गया है। अतीक को बरेली से दूसरी किसी जेल में शिफ्ट करने की कोशिश तेज हो गई। गुरुवार को जिला जेल अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने प्रमुख सचिव गृह से अतीक को दूसरी जगह शिफ्ट करने की सिफारिश कर दी। डीएम ने शासन को फोन पर भी पूरे मामले की जानकारी दी है। शासन ने 10 से 15 दिन में अंदर अतीक अहमद के बरेली से किसी दूसरी किसी और जेल में शिफ्ट करने की बात कही है।

https://www.youtube.com/watch?v=EJcJd6ukQnA

जेल को मुख्यालय से 20 किमी दूर बताते आपराधिक गतिविधियां की आशंका जताई। जेल में रहने वाले बंदी और कर्मचारी-अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर अधीक्षक ने डीएम से चिंता जाहिर की थी। डीएम ने गुरुवार को अतीक को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ मीटिंग की। करीब एक घंटे की लंबी मंत्राणा के माफिया अतीक को बरेली से दूसरी जगह शिफ्ट करने की सिफारिश करने का फैसला किया गया। अतीक के बरेल में रहने से लॉ एंड ऑर्डर खराब होने की आशंका जताई गई। डीएम ने शासन के अधिकारियों से फोन पर बात की। अतीक के रहने से बरेली का माहौल पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। गुरुवार शाम को डीएम ने प्रमुख सचिव गृह को माफिया अतीक को दूसरी किसी जेल में भेजने की सिफारिश कर दी। डीएम ने अपने सिफारिश पत्र में जिला जेल के अधीक्षक की रिपोर्ट को भी शामिल किया है।

https://www.youtube.com/watch?v=kdMErjHLFqs

जेल से पांच किमी दूर है थाना-
जिला जेल से पांच किमी दूर बिथरी थाना है। जेल के आसपास गांव भी नहीं है। जेल के चारों तरफ सिर्फ खेत और जंगल है। ऐसे में जेल के अंदर बदमाशों के दाखिल होने की आशंका भी जेल अधीक्षक ने जाहिर की है।

डीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अतीक अहमद को बरेली की जिला जेल से किसी दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए प्रमुख सचिव गृह को पत्र भेज दिया गया है। जिला जेल अधीक्षक की रिपोर्ट भी पत्र के साथ भेजी गई है। उम्मीद है शासन जल्द ही अतीक की शिफ्टिंग पर फैसला करेगा। बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक दलों के नेता अतीक को बरेली जेल में शिफ्ट करने के फैसले से परेशान है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने लखनऊ में अधिकारियों से अतीक को दूसरी जेल में शिफ्ट करने के सिफारिश की है