अलीगढ़ : ऊपरकोट पर बजरंग दल नेता से मारपीट, बाईक टकराने पर हुआ विवाद, BJP नेताओं का हंगामा
आस मोहम्मद/ अलीगढ़ । अतिसंवेदनशील शहर में देर रात्रि बड़ा बखेड़ा होने से बच गया । बजरंगदल नेता से मारपीट के बाद हिंदूवादी नेताओं ने जमकर हंगामा काटा । महानगर की ऊपरकोट कोतवाली इलाके की सब्जी मंडी में रविवार रात को बाइक-स्कूटर टकराने के विवाद में बजरंग दल के महानगर सह गौरक्षा प्रमुख से कुछ लोगों ने मारपीट कर रुपये छीन लिए। जैसे-तैसे जान बचाकर भागे कार्यकर्ता ने अपने साथियों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना पर शकुंतला भारती सहित पहुंचे बजरंगियों ने कोतवाली में हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए नाराजगी जताई। चूंकि मारपीट का आरोप गैर समुदाय के लोगों पर था, इसलिए पुलिस भी सांसत में आ गई। फिलहाल, पुलिस ने कार्यकर्ता की तहरीर लेकर घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर हमलावरों को चिह्नित करना शुरू कर दिया है।
वाकया शाम करीब सात बजे का है। बजरंग दल के महानगर सह गौरक्षा प्रमुख गौरव माहेश्वरी निवासी जयगंज, सासनी गेट अपनी परचून दुकान का सामान लेने कनवरी गंज पहुंचे थे। गौरव के मुताबिक वहां से सब्जी मंडी होते हुए लौटते समय एक युवक ने स्कूटर में पीछे से बाइक से टक्कर मार दी। विरोध किया तो मारपीट कर दी। इलाके के अन्य दुकानदार भी उसके समर्थन में आते हुए मारपीट करने लगे। मौके पर स्कूटर छोड़ भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद साथियों व पुलिस को सूचना दी गई।
आरोप है कि साथियों के आने पर वापस स्कूटर लेने घटनास्थल पहुंचे तो दुकानदार फिर से मारपीट पर उतारू हो गए और गाली-गलौज करने लगे। जेब से करीब छह सौ रुपये भी छीन लिए। इस मामले में थाना पुलिस को अज्ञातों के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार सभी आरोपी दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। इंस्पेक्टर कोतवाली रविंद्र कुमार सिंह के मुताबिक तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज निकलवाए जा रहे हैं। फुटेज मिलते ही हमलावरों की शिनाख्त कर ली जाएगी।
थाने पर जमकर हंगामा-
गौरव माहेश्वरी के साथ मारपीट की सूचना पर पहुंची भाजपा नेता व पूर्व मेयर शकुंतला भारती, संजय गोयल, राजेंद्र शर्मा, निखिल माहेश्वरी, गौरव शर्मा, विशाल देशभक्त आदि के नेतृत्व में बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने खूब हंगामा काटा। पुलिस से मौके पर चल दुकानदारों को हिरासत में लेने की मांग करने लगे। इस पर इंस्पेक्टर ने उनको फुटेज एवं तहरीर के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।