#वाराणसी : #CM योगी के कार्यक्रम में प्रधानों का हंगामा, #अफसरों पर लगाये आरोप
वाराणसी। सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों ने आज जमकर हंगामा किया। वाराणसी में ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में ग्राम प्रधान मुख्यमंत्री से मिलकर बात करना चाहते थे, पर इसकी अनुमति न मिलने के बाद ग्राम प्रधान हंगामा करने लगे। हस्तकला संकुल हॉल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों ने हंगामा किया। इस दौरान कुछ प्रधानों ने अधिकारियों पर भी आरोप लगाए। प्रधानों ने कहा कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते। हंगामे के दौरान योगी आदित्यनाथ हॉल से निकल कर चले गए।
इससे पहले अपने भाषण में योगी ने कहा कि किसी गांव की आबादी 20000 से ऊपर हो, तो ग्राम प्रधान को दो करोड़ रुपये वित्त आयोग से मिल जाएंगे, जबकि विधायक को 1 करोड़ 40 लाख मिलते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को जारूकता लानी पड़ेगी। योजनाओ की जानकारी रखनी होगी। जन प्रतिनिधि को विकास की छवि पारदर्शी रखनी होगी। जनप्रतिनिधियों को लोगों के बीच इस आधार पर अंतर नहीं करना चाहिए कि किसी ने वोट दिया है या वोट नहीं दिया है। जो योजनाओं के पात्र हों, उसे ही लाभान्वित करना चाहिए।