बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश छात्र एवं शिक्षा विशेष

भू-जल सेना ने आईoटीoआईo प्रधानाचार्य के खिलाफ़ तहरीर दी # भू-गर्भ जल सप्ताह

  • July 17, 2018
  • 1 min read
भू-जल सेना ने आईoटीoआईo प्रधानाचार्य के खिलाफ़ तहरीर दी # भू-गर्भ जल सप्ताह

अलीगढ़ | भू-गर्भ जल सप्ताह के दूसरे दिन, भू -जल सेना ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ के प्रधानाचार्य के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए थाना-बन्नादेवी में एक लिखित तहरीर दी | उक्त संस्थान में गत कई वर्षों से वर्षा जल संरक्षण हेतु सरकारी खर्चे पर लाखों रुपयों में ‘रेनवाटर हार्वेस्टिंग पाउंड’ बने हैं,जिनकी संख्या आधा दर्जन है, यह बहुमूल्य सम्पत्ति आज कूड़ेदान में तब्दील हो गयी है,जबकी सरकार भूगर्भ – जल के संरक्षण के प्रति गम्भीर है |
संस्थान के प्रशासन को कई बार शिकायत भी की गयी परन्तु आज तक हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया |आज भू-जल सेना के जॉइंट को-ऑर्डिनेटर रंजन राना ने एसo एसo आई श्री विशाल चौधरी को लिखित में प्रधानाचार्य के खिलाफ़ शिकायती प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर क़ानूनी कार्यवाही की माँग की |
रंजन राना ने कहा उo प्रo सरकार द्वारा 16-22 जुलाई तक समस्त प्रदेश में भू-जल सप्ताह का आयोजन जल-संरक्षण की गम्भीरता को द्रष्टिगत रखते हुए मनाया जा रहा है और इसमें सरकारी,अर्ध-सरकारी व आमजन भागीदारी कर रहे हैं ; परन्तु एक सरकारी अधिकारी जो कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य हैं द्वारा सरकारी आदेश की अनसुनी,सरकारी सम्पत्ति की क्षति एवं अमानत में खयानत कर सरकारी पद पर रहते हुए सरकार विरोधी कार्य किया जा रहा है, सरकार के लाखों रूपये के संयंत्र को कूड़ेदान बना लिया गया है |