Breaking खबर : अलीगढ़ में मिले आज 7 कोरोना पॉजिटिव, अब तक कुल 24 मरीज, देखें लिस्ट-
अलीगढ़ । जिले से कोरोना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है । सोमवार को अलीगढ में 3 और नए मरीज मिले हैं अर्थात आज कुल 7 नए पॉजिटिव मामले कोरोना के सामने आए हैं। जिले में अब कोरोना के कुल 24 केस हो गए है । जिला प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों को सेनेटाइज करने और सील करने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है । प्रशासन हाईअलर्ट पर है और लोगों की समस्याओ को भी युद्धस्तर पर निपटा रहा है ।
डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि सोमवार को जेएन मेडीकल कॉलेज से 7 लोगो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। संक्रमित के परिवार को क्वारन्टीन कर दिया गया है तथा कोरोना संक्रमितों को एल1 अस्पताल में भर्ती किया गया है। 1 किमी. के एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है।
इस जगह के हैं कोरोना पॉजिटिव-
1-70 वर्षीय महिला निवासी हबीब पेंटर वाली गली, ऊपर कोट
2- 30 वर्षीय व्यक्ति निवासी कुरैशियान गली, सराय मिया।
3- 8 वर्षीय बालक निवासी बाईपास, सराय मिया।
4- 35 वर्षीय व्यक्ति निवासी कुरैशियान, गली हाथी वाला पुल।
5- 13 वर्षीय बालक निवासी कुरैशियान, हाथी का पुल।
6- 25 वर्षीय युवक निवासी उस्मानपाड़ा
7- 45 वर्षीय व्यक्ति निवासी कुरैशियान गली सराय मिया।
जिलाधिकारी ने एक बार फिर जनता से अपील करते हुए कहा है कि लोग लॉक डाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रहें व अपने घर पर रहें, सुरक्षित रहें। साथ ही डीएम ने यह भी कहा है कि यदि आप या आपका कोई जानकार कोरोना संक्रमित के संपर्क में आया है तो तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या कंट्रोल रूम को दें ताकि कोरोना की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा सके।।