बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
June 25, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति राष्ट्रीय

RLD प्रवक्ता को संगीत सोम पर बयान देना पड़ा भारी, हाईकमान ने भेजा चेतावनी नोटिस

  • June 12, 2024
  • 1 min read
RLD प्रवक्ता को संगीत सोम पर बयान देना पड़ा भारी, हाईकमान ने भेजा चेतावनी नोटिस

लखनऊ । रालोद के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल को भाजपा नेता संगीत सोम पर बयान देना भारी पड़ गया है। रोहित को नेतृत्व ने चेतावनी नोटिस भेजकर भाषा और बयानों पर नियंत्रण रखने की चेतावनी दी है। साथ ही सुधार न लाने पर कार्यवाही की बात कही हैं।

दरअसल रोहित ने बयान दिया था कि “संगीत सोम ने जयचंद का काम किया, उनके कारण BJP मुजफ्फरनगर में हारी” । इस बयान से यूपी में हलचल मच गई थी । देखें रोहित के बयान का यह वीडियो –

ऐसा बयान देने वाले रालोद के व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल को नोटिस जारी हुआ है। पार्टी ने कहा है कि वो कोई भी बयान देने में अनुशासन का पालन करें, वरना कारवाई होगी। पढ़िए नोटिस में क्या लिखा है –