बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

राज्यपाल आनंदीबेन से मिले CM योगी, मंत्रिमंडल में हो सकता है विस्तार, AK शर्मा को अहम जिम्मेदारी मिलना तय

  • May 28, 2021
  • 1 min read
राज्यपाल आनंदीबेन से मिले CM योगी, मंत्रिमंडल में हो सकता है विस्तार, AK शर्मा को अहम जिम्मेदारी मिलना तय

लखनऊ । बड़ी खबर सूबे से है । यूपी में कई दिनों से चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की शाम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पिछले कई दिनों से भोपाल में थीं। वह कई कार्यक्रम रद कर गुरुवार सुबह ही लखनऊ लौटी हैं। सीएम योगी भी बस्ती और सिद्धार्थनगर का दौरा कर लखनऊ पहुंचते ही मुलाकात करने पहुंचे हैं। अचानक तय हुई मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। मुलाकात के बारे में कहा जा रहा है कि सीएम योगी यूपी में कोरोना की स्थित और अपने दौरों की रिपोर्ट देंगे।

शाम सात बजे सीएम योगी का काफिला राजभवन पहुंचा। राज्यपाल को सीएम योगी ने मिलते ही विष्णु के अवतार पर आधारित एक पुस्तक भेंट की। इस मुलाकात के बाद पिछले कई दिनों से चल रही मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज हो गई हैं। कयास लगाया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार में पूर्व आईएएस और एमएलसी एके शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी की जा सकती है। सूत्रों की मानें एमएलसी एके शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी को लेकर भी कई कयास लग रहे हैं। पहले भाई की गरीब कोटे में नियुक्ति और उसके बाद जमीन खरीदने को लेकर वह सुर्खियों में हैं। ऐसे में जीरो टालरेंस को पूरा करने के लिए उनकी भी मंत्रिमंडल से छुट्टी होने की चर्चा हो रही है।