बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अखिलेश की पंचायत के बाद अलीगढ़ में सपा को बड़ा झटका, मौ फारुख ने पार्टी छोड़ी, मुस्लिमों को धोखा देने और BJP से मिले होने का आरोप

  • March 7, 2021
  • 1 min read
अखिलेश की पंचायत के बाद अलीगढ़ में सपा को बड़ा झटका, मौ फारुख ने पार्टी छोड़ी, मुस्लिमों को धोखा देने और BJP से मिले होने का आरोप

अलीगढ़ । टप्पल में हुई अखिलेश यादव की किसान महापंचायत के बाद अलीगढ़ में सपा नेताओं के इस्तीफे की झड़ी लग गई है । मंच पर स्थान न मिलने और अखिलेश यादव से मिलने देने से आहत नेता लगातार पार्टी छोड़ने का एलान कर रहे हैं । सपा के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव पर भी कई वरिष्ठ पदाधिकारियों को अनदेखा करने, उनको मंच पर सम्मान सहित नहीं बुलाने का आरोप है। अब सपा के कद्दावर नेता मौ फारुख ने सपा छोड़ने का एलान कर दिया है और सपा पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगाया है । फारुख ने सपा और भाजपा के अंदरूनी मिलीभगत होने का सनसनीखेज आरोप लगाया हैं ।

खबर के अनुसार, मेन गेट पर पुलिस कर्मियों से भिड़ने, मंच पर जगह नहीं मिलने से आहत सपा नेता फारुख अहमद ने शनिवार को सपा से इस्तीफा से दे दिया । नरगिस बानो पार्षद वार्ड 53 फिऱदौस नगर, अकबर अली, अबरार अहमद , बहीद अहमद, आमिर राजपूत, अजलान तारिक, फरहान तरपाब, बाबर अकबर, अजहर मोहसिन, नौसाद अल्वी आदि लोगों ने भी भी सपा को अलविदा कह दिया ।

सपा पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप, पढ़िए फारुख का यह त्यागपत्र –