बिहार में संयुक्त आयकर आयुक्त छेड़छाड़ में गिरफ्तार

पटना। आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त राम बाबू गुप्ता को सिक्कम की एक मेडिकल छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में आज तड़के गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पटना पुलिस की एक विशेष टीम ने तड़के करीब तीन बजे एकलव्य सुपर-50 के दीघा स्थित हॉस्टल से उन्हें गिरफ्तार किया है। राम बाबू गुप्ता इस छात्रावास के चीफ मेंटर बताये जाते हैं।
पीड़ित छात्रा सुपर-50 कोचिंग संस्थान में मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही थी और संस्थान के ही छात्रावास में रह रही थी। इससे पूर्व राजधानी पटना के बोरिंग रोड इलाके में स्थित एकलव्य संस्थान में मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाली सिक्कम की एक छात्रा ने रामबाबू गुप्ता पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए देर रात दीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। छात्रा ने प्राथमिकी में कहा है कि श्री गुप्ता ने 16 एवं 17 फरवरी की रात को छात्रावास के कमरे में घुसकर उसके निजी अंगों के साथ छेड़छाड़ की। एकलव्य सुपर-50 और सिक्किम सरकार के बीच एक सहमति (एमओयू) है जिसके तहत सिक्किम के छात्र बिहार आकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करते हैं।