#BJP छात्र राजनीति को कुचलने का कर रही प्रयास : छात्र #RLD
अलीगढ | यूपी पीसीएस मेंस 2017 का पेपर लीक होने और इलाहाबाद में निहत्थे छात्रों पर पुलिस के लाठीचार्ज के खिलाफ छात्र रालोद ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा | छात्र रालोद ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की है | गुरूवार को छात्र रालोद के नेता जियाउर्रहमान के नेत्रत्व में छात्र कलेक्ट्रेट पहुंचे और सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया | छात्रों ने राज्यपाल को भेजे ज्ञापन में पीसीएस मेंस परीक्षा का पेपर लीक होने की न्यायिक जांच की मांग की है और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है | साथ ही छात्र रालोद ने ज्ञापन में इलाहाबाद में छात्रों और छात्र नेताओं पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करने वाले अफसरों पर कार्यवाही करने और छात्र नेताओं पर दर्ज किये मुकद्दमे भी वापिस लेने की मांग की है | छात्र रालोद ने ज्ञापन में कहा है कि पेपर लीक होने से हजारों विद्यार्थियों के सपनो को झटका लगा है | पेपर लीक होना सरकार की विफलता है, बड़े षड्यंत्र के तहत पेपर लीक किया गया है | राज्यपाल के नाम ज्ञापन छात्रों ने सिटी मजिस्ट्रेट सचिन कुमार सिंह को सौंपा |
छात्र नेताओं जियाउर्रहमान ने कहा कि योगी सरकार परीक्षाएं भी पारदर्शी तरीके से नहीं करा रही है यह शर्मनाक है | उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में बर्बरतापूर्वक किये गए लाठीचार्ज और छात्र नेताओं पर मुकद्दमे दर्ज कराकर योगी सरकार ने छात्र विरोधी नीतियों को स्पष्ट कर दिया है | भाजपा छात्र विरोधी है जो छात्र राजनीति को कुचलने का प्रयास कर रही है लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जायेगा | उन्होंने कहा कि प्रदेश का छात्र वर्ग एकजुट है, भाजपा को 2019 में उखाड़ फेंकेगा | इस अवसर पर डॉ गोपाल शर्मा, राजा बाबू, राजकुमार सिंह, सतवीर सिंह, राजेंद्र शर्मा, ललित कुमार, आसिफ अब्बासी, सुरेन्द्र, अमित कुमार आदि मौजूद रहे |