अलीगढ में CMO आफिस पर भाजपाइयों का जमकर हंगामा, मुफ्त में बंटवाया रेमडेसिविर इंजेक्शन
अलीगढ | रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर हंगामा थम नहीं रहा है। शनिवार को सीएमओ कार्यालय में पूरे दिन लाइन में लगे रहे लोग शाम तक मायूस रहे। इसमें कुछ लोग भाजपा नेताओं के करीबी भी थे। फिर क्या था.. शाम को भाजपा महानगर अध्यक्ष दलबल के साथ सीएमओ कार्यालय पहुंचे और स्टाफ को आड़े हाथ लिया। कहासुनी बहस में बदल गई। हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद भाजपाइयों ने दबाव बना कर वहां का रिकार्ड चेक कराया और तीमारदारों को वहां उपलब्ध 37 इंजेक्शन बंटवाए।
भाजपाइयों का आरोप है कि इसमें सीएमओ आफिस के स्टाफ की हीलाहवाली है। ये लोग जानबूझ कर लोगों को इंतजार कराते हैं, जिससे तीमारदार बाजार में ब्लैक में इंजेक्शन खरीदने को मजबूर हों। सीएमओ आफिस में ये इंजेक्शन फ्री में मिलता है, इसलिए स्टाफ इसको बेचने की फिराक में रहता है। इसीलिए तीमारदारों को घंटों इंतजार कराया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष डा. विवेक सारस्वत ने बताया कि उनके एक भाई की तबियत खराब हुई तो उनको भी इस इंजेक्शन की जरूरत पड़ी। अलीगढ़ में उनसे छह इंजेक्शन के लिए 2.40 लाख रुपये मांगे गए थे। बाजार में इंजेक्शन 40 हजार रुपये में ब्लैक में बेचा जा रहा है। बाद में उन्होंने दिल्ली से इंजेक्शन मंगवाए। अध्यक्ष ने कहा कि लोग बीमारी से परेशान हैं, उनको और परेशान किया जा रहा है। सरकार पूरी मदद कर रही है लेकिन अधिकारी सरकार की छवि खराब कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सीएमओ आफिस में 18 अप्रैल तक का रिकार्ड मिला है। उस दिन 53 इंजेक् शन शेष थे। इसके बाद छह दिन में कितने लोगों को इंजेक्शन दिए गए। इसका रिकार्ड नहीं मिला है। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि अगर इंजेक्शन देने के लिए आधार कार्ड, डाक्टर का पर्चा, ड्रग इंस्पेेक्टर की मंजूरी आदि की प्रक्रिया कराई जा रही है तो सरकार की ओर से उपलब्ध इंजेक्शन नियमानुसार फ्री में दिए जाएं। अगर निजी मेडिकल स्टोर से दिया जाए तो उसकी कीमत का पर्चा दिया जाए। इस दौरान एसीएम द्वितीय अंजुम बी, सिविल लाइंस थाना पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
भाजपाइयों के सवालों पर सीएमओ डा. बीपी सिंह कल्याणी ने कोई जवाब नहीं दिया। एसीएम अंजुम बी ने जरूर कहा कि तीमारदारों को इतना परेशान न किया जाए। इस दौरान सिविल लाइंस थाने के दो स्टाफ कर्मियों ने भी इंजेक्शन की किल्लत बताई। कहा कि उनके परिजनों को भी ये इंजेक्शन नहीं मिले थे। हंगामे के बाद 37 लोगों को इंजेक्शन बंटवाए गए। इस दौरान भाजपा के इंजी जगमोहन गुप्ता, यतेंद्र वाईके, मनीष राय, वैभव गौतम, सुरेश शर्मा, अनीता जैन, संजय गोयल, सुबोध स्वीटी, रविराज सक्सेना, मुकेश मदन, संजय शर्मा, राकेश सहाय, बृजेश कंटक आदि मौजूद रहे।