एक्जिट पोल : बुलंदशहर और हाथरस पर महागठबंधन को झटका, BJP प्रत्याशियों की बड़ी जीत तय
शुभम अग्रवाल/ बुलंदशहर । लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने में अब सिर्फ कुछ ही घंटे शेष हैं लेकिन उससे पहले ही विभिन्न मीडिया समूहों के सर्वे की समीक्षा तेजी से चल रही है । पश्चिमी यूपी।में हालांकि भाजपा को कम सीटें मिलती दिख रही हैं लेकिन बुलंदशहर और हाथरस लोकसभा पर भाजपा काफी आगे है ।
सर्वे में हाथरस और बुलंदशहर लोकसभा पर भाजपा के दोनों उम्मीदवार भारी मतों से जीत रहे हैं । महागठबंधन को इन दोनों सीटों पर बड़ा झटका लगना बताया जा रहा है । बुलंदशहर पर भाजपा से सांसद डॉ भोला सिंह और हाथरस से विधायक राजवीर दिलेर चुनावी मैदान में हैं, दोनो को ही महागठबंधन के जाट वोट भी बड़ी संख्या में मिलने बताए जा रहे हैं। वहीं महागठबंधन से बुलंदशहर पर योगेश वर्मा और हाथरस पर सपा के राष्ट्रीय नेता रामजीलाल सुमन मैदान में हैं ।
गुरुवार को मतगणना से पहले महागठबंधन कार्यकर्ताओं की इस सर्वे ने धड़कन बड़ा दी है । वहीं भाजपाई जीत को लेकर आश्वस्त और उत्साहित हैं ।