इस खुलासे के बाद बॉलीवुड मेें हड़कंप, इस अभिनेत्री ने लगाया ये बड़ा आरोप-
मुंबई। कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष की ओर से अनुराग कश्यप पर जोर-जबरदस्ती करने के आरोपों पर अपनी कहानी बयां की है। कंगना ने ट्विटर पर अपनी बातें लिखी हैं। कंगना का कहना है कि जो एक्ट्रेस पायल घोष ने कहा वैसा मेरे साथ भी हो चुका है। कई बड़े हीरो ऐसे जिन्होंने इसी तरह चीजें मेरे साथ की हैं। वो बंद वैन में या बंद दरवाजे के पीछे या पार्टी में डांस करने के दौरान आपके साथ फ्लोर पर दोस्ताना डांस करते-करते अचानक उनकी जीभ आपके मुंह में आ जाती है।
एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, “बॉलीवुड पूरी तरह से यौन हिंसा करने वाले लोगों से भरा पड़ा है। ये लोगों केवल दिखाने के लिए शादी किए हुए हैं। जबकि वे रोजाना किसी खूबसूरत लड़की को खुद को खुश करने के लिए बुलाना चाहते हैं। यही नहीं वो यही काम खूबसूरत और जरूरतमंद लड़कों के साथ भी करते हैं। हालांकि मैंने अपनी चीजों को अपने तरीके से सुधार दिया है। मुझे #MeToo की जरूरत नहीं है। लेकिन लड़कियों को जरूर इस बारे में सोचना चाहिए।”
इसके बाद कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में #MeToo क्यों फेल हो गया। एक अन्य ट्वीट में कंगना ने कहा कि बॉलीवुड में #MeToo पूरी तरह से फेल हो गया क्योंकि ज्यादातर बलात्कारी और यौन हिंसा करने वाले लिबरल थे। उन्हीं ने ही इस आंदोलन को मार डाला। इसमें कोई दो राय नहीं कि पायल घोष के साथ गलत व्यवहार किया गया हो और वो भी दूसरे पीड़ितों की तरह चुप रही हों।