बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 15, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

व्यवस्था दर्पण की खबर पर मुहर, अलीगढ़ मेयर होंगी OBC महिला, चेयरमैन के लिए खैर, अतरौली सहित ये है पूरे जिले का आरक्षण-

  • December 5, 2022
  • 1 min read
व्यवस्था दर्पण की खबर पर मुहर, अलीगढ़ मेयर होंगी OBC महिला, चेयरमैन के लिए खैर, अतरौली सहित ये है पूरे जिले का आरक्षण-

अलीगढ़ । अलीगढ़ जिले के नगरीय निकायों के आरक्षण की स्थिति अब साफ हो गयी है । मेयर सहित सभी नगर पालिका और पंचायतों के चेयरमैन का आरक्षण फाइनल हो गया है ।

नगरीय निकाय का यह है आरक्षण-
मेयर – अन्य पिछड़ा वर्ग महिला
खैर – अनुसूचित जाति
अतरौली- महिला
मडराक- एससी महिला
जवां सिकंदरपुर- एससी महिला
जलाली- एससी
गभाना- एससी
विजयगढ़- एससी
जट्टारी- अन्य पिछड़ा वर्ग
इगलास- महिला
हरदुआगंज- महिला
बेसवां- अनारक्षित
कौड़ियागंज- अनारक्षित
छर्रा- अनारक्षित
बरौली-अन्य पिछड़ा वर्ग
पिलखना- महिला
चंडौस-एससी
पिसावा- एससी