Aligarh : भारी बारिश से आफत, 10-11 अक्टूबर को बंद रहेंगे स्कूल
अलीगढ़। जनपद में दो दिन से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। शहर से लेकर देहात तक आफत आई है। ऐसे में डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने अत्यधिक बरसात के कारण जनपद में संचालित कक्षा एक से कक्षा 12 तक समस्त बोर्ड के विद्यालयों को 10 से 11 अक्टूबर तक का अवकाश घोषित किया है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उक्त आदेश का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।