अलीगढ में कोरोना से डॉ. अरविंद और DS कालेज की प्रो. माया समेत 12 की मौत, 353 पॉजिटिव
अलीगढ | जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। शनिवार को शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर अरविंद वार्ष्णेय और डीएस कॉलेज की प्रोफेेसर डॉ. माया वर्मा समेत 12 मरीजों की मौत हो गई, जबकि जिले में 353 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए। इनमें से तीन संक्रमित जिला कारागार के हैं। कुल सक्रिय केसों की संख्या 2302 हो गई है। 244 मरीज स्वस्थ होकर शनिवार को अपने घर पहुंचे।
डॉ. अरविंद वार्ष्णेय का नाम जिले के प्रतिष्ठित डॉक्टरों में शुमार है। डॉ. अरविंद वार्ष्णेय का आवास मानिक चौक पर है। शनिवार को उनकी कोरोना के कारण मौत हो गई। इनके अलावा, डीएस कॉलेज की प्रोफेसर डॉ माया वर्मा और 10 अन्य लोगों की भी कोरोना के चलते मौत हो गई है।
वहीं, शनिवार को जिले में कुल 353 संक्रमित लोग पाए गए। जिले में कुल 2302 एक्टिव केस हैं। सरकारी आंकड़ों में अब तक 73 लोगों की मौत हुई है। जिले में अब तक कुल 15996 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 13621 पहुंच गई है। होम आइसोलेशन में शनिवार तक 1036 मरीज थे। जबकि 196 को डिस्चार्ज कर दिया गया है।