अलीगढ़ DM की बड़ी कार्यवाही, मरीजों से अधिक वसूली पर मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल सील
अलीगढ़ । जिले से बड़ी खबर है । डीएम ने कोरोना माहामारी में मरीजों से अधिक वसूली की शिकायत पर मैक्सफोर्ट हॉस्पिटल को सील करा दिया है । एसीएम द्वितीय अंजुम बी ने टीम के साथ पहुंचकर हॉस्पिटल और रिकॉर्ड सील कर दिया है। कार्यवाही से हॉस्पिटल संचालकों में हड़कंप मच गया हैं।
खबर के अनुसार डीएम अलीगढ़ चंद्रभूषण सिंह को मैक्सफ़ोर्ट हॉस्पिटल रामघाट रोड की कोविड भर्ती मरीजो से अधिक भुगतान की शिकायत प्राप्त हुई, जिसके संदर्भ में उन्होंने जांच के निर्देश दिए । जांच में अधिक भुगतान की पुष्टि हुई। डीएम ने तत्काल एसीएम द्वितीय अंजुम बी और एसीएमओ डा. महेंद्र माथुर को हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
डीएम से आदेश मिलते ही एसीएम 2 व एसीएमओ मैक्सफ़ोर्ट हॉस्पिटल पहुंचे और हॉस्पिटल की ओपीडी व रजिस्टर को तत्काल सील करने की कार्यवाही की। एसीएम -2 अंजुम बी ने बताया कि हॉस्पिटल की ओपीडी व रजिस्टर को सील करने के साथ हॉस्पिटल संचालक को निर्देश दिए है कि हॉस्पिटल में भर्ती मरीजो के अलावा कोई मरीज भर्ती नही किया जाएगा।