बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड : SSP का बड़ा एक्शन, दो इंस्पेक्टर और दो दरोगा सस्पेंड

  • May 31, 2021
  • 1 min read
अलीगढ़ जहरीली शराब कांड : SSP का बड़ा एक्शन, दो  इंस्पेक्टर और दो दरोगा सस्पेंड

अलीगढ | जहरीली शराब कांड में एसएसपी कलानिधि नैथानी ने अलीगढ़ जिले के दो थानेदार व दो दरोगाओं को निलंबित कर दिया है। इनमें लोधा के बाद टप्पल क्षेत्र में सर्वाधिक मौतों को लेकर टप्पल इंस्पेक्टर व जट्टारी चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। 

वहीं जिले में मौत का तांडव मचाने वाली फैक्टरी अकराबाद क्षेत्र में संचालित होने पर वहां के एसओ व निवर्तमान चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। साथ ही एसएसपी ने साफ कहा है कि इस कांड में बिना सोए काम करने वाले और तगड़ी कार्रवाई करने वालों को बेहतर इनाम दिया जाएगा। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि शुक्रवार को लोधा में हायतौबा मचने के बाद भी शराब बिक्री पर अंकुश न लगने, शराब बिक्री को लेकर पुलिस की भूमिका संदिग्ध होने और इसके चलते वहां मौत होने को लेकर टप्पल इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मान व जट्टारी चौकी प्रभारी शक्ति राठी को निलंबित किया गया है। 

वहां भी पुलिस भूमिका की जांच एसपी क्राइम को सौंपी गई है। इसी तरह इस कांड के लिए जिम्मेदार फैक्टरी छह माह से अकराबाद में चल रही थी। इसलिए वहां के एसओ रजत शर्मा व निवर्तमान पनैठी चौकी प्रभारी सिद्धार्थ को निलंबित किया है। एसएसपी ने बताया कि इस कांड के बाद कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जो जी तोड़ मेहनत कर आरोपियों को पकड़ने, फैक्टरी पकड़ने व इनामी पकड़ने में सफल रहे हैं। आगे भी काम करेंगे। उन्हें निश्चित तौर पर इनाम दिया जाएगा।

अधौन में हुआ था दरोगा पर हमला, लगा था रिश्वत मांगने का आरोप-
यह बात ज्यादा नहीं, एक पखवाड़ा पुरानी है, जब अधौन में हल्का दरोगा सिद्धार्थ पर हमला हुआ था। हालांकि उस समय यह बात आई थी कि वे दबिश देने गए थे। मगर बाद में यह भी आरोप लगे कि वह रुपये मांगने गए थे। इसके चलते दरोगा को वहां से हटाया गया था।