अलीगढ़ में जहरीली शराब से रविवार को 12 मौत, अबतक 68 लोगों की लील गई जिंदगी, प्रशासन पर नहीं हुई कोई कार्यवाही
अलीगढ़ । जहरीली शराब ने लगातार तीसरे दिन रविवार को भी जिले में कहर बरपाया है। शराब पीने से टप्पल के बीमार लोगों की मौत का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। रविवार शाम तक पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शवों की संख्या 68 तक पहुंच गई थी। इस तरह जिले में रविवार को 12 मौत हुई हैं। वहीं जिला प्रशासन द्वारा अभी तक मौत के इस तांडव को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। बल्कि प्रशासन लगातार आंकड़े छिपाने में जुटा है। योगी सरकार ने दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने का दावा किया है लेकिन अभी तक आबकारी विभाग के जिम्मेदारों को छोड़कर कोई एक्शन तोड़ नहीं लिया है । जिला प्रशासन के खिलाफ भाजपा के नेता ही मुखर हैं लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया है ।
जिलाधिकारी ने मौतों को लेकर आधिकारिक पुष्टि करने के बजाय कहा है कि अब पोस्टमार्टम रिपोर्टों के अध्ययन के बाद ही यह तस्वीर साफ की जा सकेगी जहरीली शराब से जिले में कितनी मौत हुई हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं। हां, भाजपा के ही एमएलसी स्नातक मानवेंद्र सिंह ने रविवार दोपहर पोस्टमार्टम केंद्र पहुंचकर 65 मौतें अब तक हो जाने की बात स्वीकारी।