बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बुलंदशहर में कांग्रेसियों ने दिया धरना, डॉक्टर शोएब बोले – ‘योगी सरकार शराब माफियाओं को दे रही संरक्षण’

  • June 10, 2021
  • 1 min read
बुलंदशहर में कांग्रेसियों ने दिया धरना, डॉक्टर शोएब बोले – ‘योगी सरकार शराब माफियाओं को दे रही संरक्षण’

बुलंदशहर । जिला कांग्रेस कमेटी बुलंदशहर कार्यालय पर एक दिवसीय डिजिटल धरना कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशों पर जिला कांग्रेस कमेटी बुलंदशहर चौधरी शयोपाल सिंह की अध्यक्षता में एवं देवेंद्र शर्मा एडवोकेट के संचालन में शराब से पूरे प्रदेश में हुई लोगों की मौतों के मुद्दे को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया ।

इस धरने में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉ शोएब ने कहा की कि हर जिले में शराब से लोगों की मौतें हो रही हैं शराब माफिया सरकार से सांठगांठ करके लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं और सरकार कोई मजबूत रणनीति ना बनाकर शराब माफियाओं को संरक्षण दे रही है जहां लॉकडाउन में सब कुछ बंद था, उस समय सरकार ने शराब के ठेकों को खुलवा कर शराब माफियाओं को मोटा मुनाफा कमाने का काम किया । उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार मैं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है m ऐसी सरकार को नैतिक रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए डॉ शोएब ने शराब के ऊपर एक शेर पढ़कर सुनाया- “दारू जैसे जहर को आखिर बंद करेगा कौन, हर ठेके पर यही लिखा है ,यह ठेका सरकारी है “

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चौधरी शयोपाल सिंह ने धरना स्थल पर अपने संबोधन में कहा कि आज अपराधों में बीजेपी के लोग ही शामिल हैं अभी जल्दी में अलीगढ़ में जहरीली शराब से 100 लोग मरे और जहरीली शराब का व्यापार करने मैं भाजपा नेता ऋषि शर्मा शामिल थे ऋषि शर्मा को कठोर दंड मिलना चाहिए और जगह-जगह शराब से मरे हुए लोगों के परिवारों को न्याय मिलना चाहिए जिला अध्यक्ष ने कहा के भाजपा नेता ऋषि शर्मा का शराब व्यापार में संलिप्तता साबित करती है कि भाजपा के लोग मोटा मुनाफा कमाने के लिए अपराधों में शामिल हो रहे हैं । जिस पार्टी की सरकार है उसी पार्टी के लोग अपराध में शामिल होंगे तो उस प्रदेश में तो जंगलराज ही होगा । जिलाध्यक्ष ने कहा की अपराधियों को कठोर दंड देने का सरकार कब तक इंतजार करती ह, क्या हर अपराध और जुल्म के खिलाफ प्रियंका गांधी जी आवाज उठाएंगे तभी उनको सजा मिलेगी । हर बार ऐसा ही होता है कि किसी भी जुल्म के खिलाफ किसी भी अपराध के खिलाफ जब प्रियंका गांधी जी आवाज उठाती हैं तब सरकार की नींद खुलती है। आज उत्तर प्रदेश में जनशाही सरकार नहीं बल्कि तानाशाही की सरकार है अगर कोई जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसके खिलाफ आवाज दबाने के लिए झूठे केस लगाए जाते हैं उत्तर प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है। किसानों के ऊपर महंगाई का बोझ लाद दिया है बिजली महंगी यूरिया और खाद सामग्री महंगी डीजल महंगा और किसान की फसल का दाम सस्ता मिल रहा है । जो भाजपा कभी कहा करती थी कि 2022 में किसानों की आमदनी दुगनी करेंगे आज जो हालात किसानों के बना दिए गए हैं उससे तो लगता है कि 2022 में आनंदनी दुगनी नहीं किसानों की आत्महत्या दोगुनी हो जाएंगे । उन्होंने कहा कि आज किसान भुखमरी के कगार पर है मजदूर मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहा है। क्योंकि प्रदेश में कोई विकास हो नहीं रहा मजदूरों को कोई काम मिल नहीं रहा और प्रदेश में भुखमरी के हालात हैं । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता के दिल में प्रियंका गांधी जी बसेरा कर चुकी हैं और 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी और प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री बनेगी ।

कार्यक्रम में जिला अध्यक् श्यौपाल सिंह एवं प्रदेश सचिव डॉक्टर शोएब के अलावा पूर्व विधायक बंसी पहाड़िया, महेश शास्त्री, मोइन खान, सुभाष शर्मा चेयरमैन, आदेश मुद्गल, दुष्यंत गुप्ता, हाजी फजल, आस मोहम्मद, किशन चौधरी, सुभाष गांधी, तुक्किमल खटीक, मुनीर अकबर, रवीरेंद्र निगम, हरिओम दुबे, मनीष चतुर्वेदी, नितेश भारद्वाज, अनिल शर्मा गौरव अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा एडवोकेट , जयप्रकाश शर्मा आदि लोग रहे ।