हाथरस में शराब का कोहराम : प्रसाद के रूप में मिला जाम पीने के बाद छह की मौत
हाथरस | कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र में कुलदेवता को चढ़ाई शराब को प्रसाद के रूप में पीने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों को गंभीर हालत में अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम और एसपी ने गांव पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने शराब बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा, हलका प्रभारी व बीट आरक्षी को निलंबित किया गया है। एसएचओ पर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
घटना 27 अप्रैल की है। गांव नगला सिंगी व नगला प्रह्लाद के सिंगी समाज के कुछ लोगों ने शाम को कुलदेवता शहीद बाबा पीर की पूजा की थी। कुलदेवता को शराब चढ़ाने का रिवाज है। बाद में उसी को प्रसाद के रूप में समाज के लोग ग्रहण करते हैं। पूजा में नगला सिंगी निवासी लाखन (60) पुत्र आसाराम, नेत्रपाल (65) पुत्र जाफर, अशोक (35) पुत्र सकूरा, सोहन (50) पुत्र मिट्ठू लाल और नगला प्रहलाद निवासी मोहन पुत्र कासिम व बलवीर पुत्र कासिम मौजूद थे। इनके अलावा, नगला सिंगी के रामबाबू पुत्र जगदीश, नरेश पुत्र जगदीश, नटिया पुत्र हुकम सिंह, उमेश पुत्र रामवीर, जानू पुत्र रामेश्वर, पृथ्वीपाल पुत्र राजपाल, कृष्णा पुत्र प्रेमपाल भी वहां थे।
इन सभी ने पूजा के बाद देवता को चढ़ाई जाने वाली शराब का सेवन प्रसाद के तौर पर किया। सबसे पहले बलवीर (55 वर्ष) पुत्र कासिम निवासी नगला प्रहलाद की तबियत खराब हुई। बलवीर को परिवार के लोग जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद लाखन, नेत्रपाल और अशोक की तबियत खराब हो गई। इनको भी लेकर परिवार के लोग अस्पताल गए। इन तीनों को भी मृत घोषित कर दिया गया।
इसके बाद मोहन की तबियत खराब हुई। उसे भी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। अन्य की हालत गंभीर होने पर उनको अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। अलीगढ़ से सोहन को आगरा के लिए रेफर दिया गया, आगरा पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई। इस तरह छह लोगों की शराब पीने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर बुधवार की सुबह जिलाधिकारी रमेश रंजन और एसपी विनीत जायसवाल गांव पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।