बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
February 16, 2025
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बड़ी खबर : सपा सांसद आजम खान की हालत बिगड़ी, जेल से लखनऊ रेफर

  • July 19, 2021
  • 1 min read
बड़ी खबर : सपा सांसद आजम खान की हालत बिगड़ी, जेल से लखनऊ रेफर

लखनऊ । बड़ी खबर यूपी से हैं। सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत मंगलवार सुबह फिर बिगड़ गई। जेल अधीक्षक के अनुसार, उनका ऑक्सीजन लेवल 90 है जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जिला अस्पताल से डॉक्टरों की पहुंची टीम के इलाज के बाद उन्हें लखनऊ लाया जा रहा है।

https://youtu.be/begU-sDiWOw

आजम खान को दो महीने के बाद 13 जुलाई को मेदान्ता अस्पताल से जेल भेजा गया था। आजम खान मई की शुरुआत में कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। आजम को जेल में सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर प्रशासन ने उन्हें लखनऊ के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती कराया था। मई के आखिर में रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी लेकिन आजम को निमोनिया, गुर्दे में संक्रमण बढ़ गया था। बाद में उन्हें प्रोस्टेट बढ़ गया था। उसका इलाज होता रहा। स्वास्थ्य में सुधार होने पर सीतापुर जेल वापस भेजा गया था।