बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

मेरठ के जली कोठी में चल रही थी दावत, ADM सिटी ने मारा छापा, 5 गिरफ्तार, पुलिस की भूमिका संदिग्ध !

  • May 15, 2020
  • 1 min read
मेरठ के जली कोठी में चल रही थी दावत, ADM सिटी ने मारा छापा, 5 गिरफ्तार, पुलिस की भूमिका संदिग्ध !

मेरठ । शहर के हॉटस्पॉट जली कोठी में गुरुवार रात को युसूफ बादशाह के यहां दावत में 50 से अधिक लोग जुटे हुए मिले। इस दौरान जब एडीएम सिटी को सूचना मिली तो एडीएम सिटी ने देहलीगेट थाना प्रभारी को कॉल की लेकिन एडीएम सिटी की कॉल पुलिस ने रिसीव नहीं की। जिसके बाद एडीएम सिटी खुद ही पुलिस टीम के साथ जली कोठी पहुंच गए। जिसके बाद एडीएम सिटी ने पूरे मामले की जानकारी ली। एडीएम सिटी ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करा दिया है।

युसूफ बादशाह के घर के पास कार्यक्रम की सूचना प्रशासन को मिली थी। जिसके बाद एडीएम सिटी अजय तिवारी ने देहली गेट प्रभारी रविंद्र पलावत को कॉल की। लेकिन एसओ ने कॉल रिसीव नहीं की। उसके बाद लगातार मोबाइल पर कॉल की। जिसके बाद एडीएम सिटी अजय तिवारी खुद ही जली कोठी पहुंच गए। एडीएम सिटी ने देखा कि यहां भीड़ भाड़ है और लोग जुटे हुए हैं। एडीएम ने सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला को मामले की जानकारी दी। सूचना पर कोतवाली सीओ, देहली गेट एसओ के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजन करने वाले यूसुफ बादशाह को जली कोठी से पटेल नगर जाते समय गिरफ्तार कर लिया। 

मामले में दिल्ली गेट पुलिस की भूमिका पर प्रश्नचिन्ह लग रहा है क्योंकि कॉल करने वाले व्यक्ति ने एडीएम और प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी को कॉल करके अवगत कराया था कि इस समय दावत चल रही है। लेकिन जब स्थानीय पुलिस नहीं पहुंची तो एडीएम सिटी खुद ही मौके पर पहुंच गए। एडीएम सिटी ने दिल्ली गेट थाना प्रभारी को मौके पर पहुंचकर ही कॉल की थी। लेकिन उसके बाद एसओ देहली गेट ने कॉल रिसीव नहीं की। 

5 लोग गिरफ्तार-
सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि मुख्य आरोपी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और लॉकडाउन के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। यह पता चला है कि मुख्य आरोपी के परिवार के ही करीब 15 से अधिक लोग एक साथ थे। एसओ ने कॉल रिसीव क्यों नहीं की यह जांच का विषय है। एडीएम सिटी की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की गई है।