मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत से उड़े BJP के होश, लाखों अन्नदाता उमड़े, गाजीपुर बॉर्डर कर सकते हैं कूच !
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत शुरू हो गई है। चौधरी नरेश टिकैत किसानों को संबोधित कर रहे हैं। नरेश टिकैत ने कहा आंदोलन जारी रहेगा। बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए हैं। महापंचायत में किसानों के अलावा समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और कांग्रेस के नेता भी पहुंच रहे हैं। महापंचायत में दिल्ली कूच का फैसला लिया जा सकता है।
वहीं कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन भी जीआईसी मैदान पर समर्थकों के साथ पहुंच चुके हैं। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक महापंचायत में पहुंचे। उधर, सहारनपुर मंडल कमिश्नर एवी राजमौलि, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव जीआईसी मैदान में भाकियू महापंचायत में पहुंचे। अफसरों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
महावीर चौक स्थित जीआईसी ग्राउंड में आयोजित भाकियू की महापंचायत में शामिल होने जा रहे किसानों ने रूट डायवर्जन की धज्जियां उड़ा दी। शहर के बीच से ट्रैक्टर ट्रॉलियां निकाली जा रही है। शामली रोड की ओर से सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर ट्रॉलियां शहर में घुसी हैं। पूरे शहर में भयंकर जाम लगा है। इसके अलावा शामली रोड से लेकर हनुमान चौक, भगतसिंह रोड, शिवचौक, झांसी रानी चौक, कोर्ट रोड, प्रकाश चौक से होकर ट्रेक्टर-ट्रॉलियां निकाली जा रही हैं। इस दौरान पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। तिरंगे के साथ हर वाहन पर भाकियू और रालोद के झंडे लहरा रहे हैं। किसानों में मोदी-योगी सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश है।