सपा नेता ने ठगे 32 लाख रूपये, अब दे रहा जान से मारने की धमकी
बुलंदशहर। नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवक ने निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख पर झांसा देकर 32.60 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने रुपये वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, आरोपी ने आरोप को बेबुनियाद बताया है।
नगर के मोहल्ला शेखसराय निवासी कमल पुत्र प्रमोद शर्मा ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। इसमें उसने उल्लेख किया था कि उसके पास राधानगर निवासी अमित कुमार उर्फ गौरव पूर्व ब्लॉक प्रमुख का आना-जाना था। अमित ने उसे बताया था कि उसका उत्तराखंड व अन्य राज्यों में ठेकेदारी का काम है। वह होटलों को लीज पर लेने का भी काम करता है। आरोप है कि उसे साझेदार बनाने का झांसा देकर अमित ने मई 2018 से लगातार टेंडर डालने और लेबर के पेमेंट के नाम पर सितंबर 2020 तक कुल 32.60 लाख रुपये उससे ले लिए। जब उसने हिसाब की बात कही तो आरोपी उसे आश्वासन देता रहा। बीते दिनों आरोपी द्वारा 32.60 लाख रुपये का चेक दिया, जो बाउंस हो गया। इसकी शिकायत करने पर आरोपी ने कमल से अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर नगर पुलिस ने आरोपी अमित कुमार उर्फ गौरव ठाकुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। नगर कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख अमित उर्फ गौरव ठाकुर ने इस बाबत बताया कि उनके खिलाफ नगर कोतवाली में झूठा मामला दर्ज कराया गया है। वह जल्द ही अफसरों से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि मामला झूठा है, इसके संबंध में उनके पास काफी सुबूत हैं, जो वह एसएसपी से मुलाकात कर उन्हें पेश करेंगे।