बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
June 23, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

बुलंदशहर में राहुल यादव का हुआ भव्य स्वागत, समाजवादी सरकार बनाने के लिए एकजुट हुए नेता

  • June 8, 2021
  • 1 min read
बुलंदशहर में राहुल यादव का हुआ भव्य स्वागत, समाजवादी सरकार बनाने के लिए एकजुट हुए नेता

बुलंदशहर। मिशन 2022 की तैयारी में जुटी सपा ने संगठन में फेरबदल किया हैं। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल यादव का समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सोमवार को जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी के नेताओं ने पार्टी की मजबूती पर बल दिया। राहुल के स्वागत में पार्टी के नेता एकजुट दिखाई दिए और सरकार बनाने के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया ।

स्वागत समारोह में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राहुल यादव ने कहा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2022 में हम सब लोग मिलकर मुख्यमंत्री बनाएंगे। दिन-रात पूरी ताकत से मेहनत करते हुए पार्टी को आगे बढ़ाना है। कहा कि पार्टी को बूथ लेवल से लेकर चलेंगे। स्वागत समारोह में पूर्व मंत्री अब्दुल रब ने कहा कि राहुल यादव के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी और मजबूत होगी। सब लोग मिलकर बहुत मजबूती से आगे बढ़ेंगे। जिले की कमान अब मजबूत हाथों में है ।

पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा की सब लोगों को मिलकर 2022 की तैयारी में लग जाना है। उन्होंने कि सपा को अब यूपी की जनता याद कर रही है, जन जन अखिलेश जी को मुख्यमंत्री देखना चाहता है । इस मौके पर पूर्व मंत्री अब्दुल रब, पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश गुर्जर, हामिद अली, होशियार सिंह, नरेंद्र सिंह, राजीव लोधी, मतलूब अली, भानु प्रताप सिंह, महेश यादव, प्रेमवीर सिंह, मुकेश यादव, देवेंद्र पंडित, हाजी अख्तर, हंशी प्रधान आदि मौजूद रहे।