वकील और उनकी पत्नी को दबंगों ने घर में घुसकर पीटा, FIR दर्ज
सुल्तानपुर । कोरोना महामारी में भी दबंग बाज नहीं आ रहे हैं । सुलतानपुर में पुरानी रंजिश के चलते दबंगों ने अधिवक्ता के घर पर धावा बोल दिया। उनकी पत्नी समेत परिवार वालों को मारा पीटा। बीच-बचाव करने पहुंचे अधिवक्ता को भी जमकर पीटा। पुलिस ने अधिवक्ता समेत परिवार के सभी घायलों का मेडिकल कराया। आधा दर्जन से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया है।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बरेहता निवासी व लंभुआ तहसील के अधिवक्ता महावीर यादव की पत्नी विद्यावती यादव शाम को घर पर थीं। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी राहुल यादव, संदीप यादव, सोमनाथ यादव, राम यादव, श्याम यादव, अनिरुद्ध यादव, दुष्यंत यादव हाथ में लाठी डंडे से लैस होकर हमला बोल दिए। गालियां देते हुए अधिवक्ता की पत्नी, पुत्री आराधना, भाभी शांति देवी तथा पिता राजाराम यादव को मारने लगे। शोर सुनने के बाद जब अधिवक्ता श्री यादव मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने लगे तो आरोपियों ने उनको भी पीटा। आसपास के लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
सूचना के बाद पुलिस ने अधिवक्ता समेत परिवार के सभी घायलों का अस्पताल में मेडिकल करवाया।अधिवक्ता की पत्नी की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। उधर विपक्षियों ने भी अधिवक्ता व उनके परिजनों के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाली इंचार्ज सुनील कुमार पांडे ने बताया की सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।