बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 15, 2024
दिल्ली-एनसीआर ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

BJP के जिला पंचायत अध्यक्ष जीतने का श्रेय बसपा और सपा को मिलना चाहिए : तौकीर आलम

  • July 4, 2021
  • 1 min read
BJP के जिला पंचायत अध्यक्ष जीतने का श्रेय बसपा और सपा को मिलना चाहिए : तौकीर आलम

नई दिल्ली | कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और यूपी में सह प्रभार देख रहे तौकीर आलम ने सपा और बसपा पर बड़ा हमला किया है | तौकीर आलम ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा की जीत के लिए सपा और बसपा को जिम्मेदार ठहराया है |

सोशल मीडिया पर अपनी फेसबुक पोस्ट में तौकीर आलम ने लिखा कि- मोदी जी यूपी जिला पंचायत अध्यक्ष चुनावों की जीत का श्रेय योगी जी को दे रहे हैं और फिर योगी जी मोदी जी को दे रहे हैं,असल मे यह श्रेय बसपा और सपा को मिलना चाहिए क्योंकी उनके सदस्यों ने ही भाजपा को जिताया। कोई पार्टी तो अंतरात्मा से वोट डालने का फरमान जारी किया और किसी पार्टी के दर्जनों जिलों में अधिक सदस्य रहने के बावजूद भाजपा को निर्विरोध चुनाव जितवा दिया गया…सत्ता का दुरुपयोग, दूसरी तरफ घमंड और भाजपा से समझौता एवं पैसों की इस गंदी राजनीति खेल दुनिया के सामने उजागर हो गई.. कांग्रेस पार्टी ही आंख से आंख मिलाकर भाजपा से लड़ाई लड़ती है..और डटकर मुक़ाबला करती है.. बदलाव का संक्लप-कांग्रेस की विकल्प