UP में BSP नेता की निर्मम हत्या, दबंग ठेकेदार पर आरोप
कासगंज | सहावर क्षेत्र के गांव सरसवा के समीप ईंट भट्ठे पर ठेकेदार ने बसपा के सेक्टर प्रभारी को पीट पीट कर मार डाला। सेक्टर प्रभारी के बेटे और ठेकेदार के बीच रुपयों के लेन देन को लेकर विवाद था। इसी विवाद में सेक्टर प्रभारी की हत्या कर दी और उसके बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के बाद आरोपी फरार है। अमांपुर क्षेत्र के गांव हुंडा शेरपुर निवासी रामगोपाल (60) पुत्र रामचंद्र बहुजन समाज पार्टी के अमांपुर सेक्टर प्रभारी थे। उनका बेटा राजीव सहावर क्षेत्र के गांव सरसवा के समीप ईंट भट्ठे पर काम करता है।
रविवार दोपहर को भट्ठे ठेकेदार हुंडा शेरपुर निवासी पंजाब सिंह एवं राजीव के बीच लेन देन को लेकर विवाद हो गया था। आरोप है कि इसी विवाद में ठेकेदार ने कुछ अज्ञात लोग बुला लिये और रामगोपाल एवं उनके पुत्र राजीव को जबरन गाड़ी में डालकर सरसवां स्थित भट्ठे पर ले गए। जहां ठेकेदार ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पिता-पुत्र के साथ जमकर मारपीट की। जिससे रविवार देर शाम पिता की भट्ठे पर ही मौत हो गई। जबकि राजीव गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ठेकेदार व उसके साथी मौके से भाग गए। घायल बेटे ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
एएसपी डा. पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सहावर शेलेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष गणेश चौहान मौके पर पहुंच गए। मृतक के बेटे ने ठेकेदार एवं उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है। एसपी सुशील घुले ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि वृद्ध की मौत कैसे हुई है। मौके पर एएसपी व सीओ को भेजा था। मामले की जांच करा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।