बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
ब्रेकिंग न्यूज़ राजनीति

BSP राज्यसभा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर का बड़ा बयान, ‘देश में भगवा आतंकवाद पनपने नहीं देंगे’

  • March 7, 2018
  • 0 min read
BSP राज्यसभा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर का बड़ा बयान, ‘देश में भगवा आतंकवाद पनपने नहीं देंगे’

लखनऊ| बसपा के राज्यसभा प्रत्याशी भीमराव अंबेडकर ने बुधवार दोपहर नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में भगवा आतंकवाद पनपने नहीं देंगे। कहा कि मायावती ही देश की तकदीर बदल सकती हैं। देश की जनता उन्हें ही प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं, अंबेडकर ने कहा कि 25 साल से हम बहुजन समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।

मायावती के चरणों में रहकर उनके नेतृत्व में रहकर काम किया है। हम उनके सच्चे सिपाही हैं। हम अपनी जान न्यौछावर कर सकते हैं लेकिन देश में भगवा आतंक को पनपने नहीं देंगे। वहीं, बसपा महसचिव सतीश मिश्र ने कहा कि चुनाव को गठबंधन से जोड़ कर नही देखा जाए। एक सवाल पर उन्होंने समर्थन के पीछे कोई डील होने से इनकार किया। सपा से कोई नेता मौजूद न होने के सवाल पर सतीश मिश्र ने कहा कि यह बसपा का नामांकन है। बसपा के सभी विधायक मौजूद हैं। वोट संख्या पूरी करने के मामले में उन्होंने कहा कि नतीजा आने पर सब साफ हो जाएगा। गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने राज्यसभा की दसवीं सीट के लिए इटावा के पूर्व विधायक भीमराव अंबेडकर को प्रत्याशी बनाने का एलान किया मंगलवार को किया था।