बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर : अराजक तत्वों पर डीएम सख्त, नफरत फैलाने की कोशिश हुई तो होगी कार्यवाही

  • February 3, 2018
  • 0 min read
बुलंदशहर : अराजक तत्वों पर डीएम सख्त, नफरत फैलाने की कोशिश हुई तो होगी कार्यवाही

शुभम अग्रवाल/ बुलंदशहर | जनपद मे मशाल एवं विभिन्न जूलूस के नाम पर मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र अथवा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र मे उत्तेजित नारे लगा साम्प्रदायिक आधार पर उत्तेजना फैलाने का प्रयास किये जाने को डीएम ने गंभीरता से लिया है। जनपद की सात तहसीलो के एसडीएम को ऐसे मामलो पर नजर रख तनाव उत्पन्न करने वाले तत्वो से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी डा.रोशन जैकब जनपद की शांति व्यवस्था की बहाली रखने को लेकर खासी चिंतित है। उन्होने जहांगीराबाद का उदाहरण देते हुए बताया है कि वर्तमान मे व्याप्त साम्प्रदायिक तनावपूर्ण माहौल के दृष्टिगत बिना
अनुमति जूलूस निकालने वाले विषेशकर धर्म विशेष से जुडे संगठनो द्वारा निकाले जाने वाले जूलूसो को पूर्णतः प्रतिबन्धित किया जाना आवश्यक है |
जिनमे अक्सर राष्ट्रीय ध्वज का दुरूपयोग होता है तथा देशभक्ति के नाम पर जूलूस निकाल साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडने का प्रयास किया जाता है।

डीएम ने बताया कि यह देखा गया है कि विभिन्न संगठनो द्वारा पुलिस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित मजिस्ट्रेट द्वारा जारी की जाने वाली अनुमति के बिना जो रैलिया निकाली जाती है वह कानून एवं शांति व्यवस्था के प्रतिकूल होने के साथ नियत प्रक्रिया के भी खिलाफ है। डीएम ने एसडीएम को आदेश जारी कर किसी भी दशा मे बिना अनुमति इस प्रकार का आयोजन न होने पाये अपने क्षेत्र मे जो व्यक्ति ऐसा आयोजन करने की कोशिश कर रहा है उसे भारी धनराशि के मुचलका से पाबंद किया जाना चाहिये। डीएम ने साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने वाला ऐसा कोई आयोजन यदि हो चुका है तो संबंधित के
विरूद्व सुसंगत धाराओ मे तत्काल मुकदमा दर्ज कर चार्जशीट की कार्यवाही करने के आदेश दिये है। साथ ही पुलिस को सारे मामले की निगरानी रख
कार्यवाही के निर्देश जारी किये गये है।