बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 14, 2025
ब्रेकिंग न्यूज़ समाज

बुलंदशहर : ‘आसिफा’ को इन्साफ के लिए सपा नेता के साथ सडक पर उतरे सैंकड़ो लोग

  • April 19, 2018
  • 0 min read
बुलंदशहर : ‘आसिफा’ को इन्साफ के लिए सपा नेता के साथ सडक पर उतरे सैंकड़ो लोग

बुलंदशहर | जनपद बुलन्दशहर के गुलावठी नगर में गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और सपा के प्रदेश सचिव दिनेश गुर्जर के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में बक्करबाल गुर्जर समुदाय की बेटी आशिफ़ा की निर्गम हत्या एवं बलात्कार के विरोध में सैंकड़ो लोग सड़क पर निकले | कैंडल मार्च निकाल कर लोगों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की | सैंकड़ो लोगों ने मृतका को श्रदांजली अर्पित की | दिनेश गुर्जर ने कहा कि कठुआ हुई इस शर्मनाक घटना ने देश में इंसानियत के मूंह पर करारा तमाचा जड़ा है | उन्होंने कहा कि कठुआ हो या देश का कोई भी हिस्सा जहाँ भी ऐसी वारदात हो दोषियों को तत्काल फांसी देनी चाहिए | उन्होंने कहा कि राजनीति से उपर उठकर प्रत्येक नागरिक को ऐसी घटनाओं के खिलाफ आवाज़ उठानी होगी |

मार्च में अमीरुद्दीन मेवाती, तहसीन राजपूत, चौ० चन्द्रपाल, मुकेश यादव,तंजीम अंसारी, अनवर खान, शाहनवाज अल्वी, समर राजपूत , मोहमद राशिद , संदीप गौतम, सोनू चौहान,अमित यादव, दिनेश यादव,राशिद आलम, ताबिस खान,नसीम खान,तेवर खान आदि मौजूद रहे |