बुलंदशहर हिंसा : आधे घंटे तक जीप से लटके रहे इंस्पेक्टर सुबोध, हमराह छोड़कर भागे, हत्यारों ने वीडियो भी बनाया
बुलंदशहर | उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के स्याना में भी वही मथुरा वाली कहानी दोहराई गई । मथुरा में एसपी सिटी को हमराह छोड़कर भागे थे यहां कोतवाल को हमराहों ने अकेले छोड़ दिया। नतीजा दोनों को जान गंवानी पड़ी। स्याना क्षेत्र में लोगों के बीच बवाल में फंसे कोतवाल को उनके हमराह एवं पुलिस बल ने दगा दे दिया। भीड़ के पथराव-फायरिंग करते ही स्याना कोतवाल को वाहन में ही छोड़कर हमराह भाग निकले। करीब आधा घंटे तक घायल अवस्था में कोतवाल सुबोध कुमार सरकारी वाहन से खेत में लटकी अवस्था में पड़े रहे। बाद में उन्हें वहां से अस्पताल ले जाया गया।
https://www.youtube.com/watch?v=Nb-UHJek8ag
पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी की सुरक्षा एवं सहयोग के लिए हमराह की व्यवस्था होती है। हमराह का काम अधिकारी के साथ मौजूद रहने और उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर रहना होता है। मथुरा में एसपी मुकुल द्विवेदी पर जब भीड़ ने हमला किया तो उस दौरान भी उनके हमराह उन्हें छोड़कर भाग निकले थे। कुछ ऐसा ही स्याना के मामले में हुआ। स्याना में गोकशी की घटना के बाद उत्तेजित लोगों को शांत करने का प्रयास में जुटे कोतवाल सुबोध कुमार सिंह के साथ भी यही हुआ। भीड़ ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। पुलिस जीप पर पथराव एवं फायरिंग शुरू कर दी गई।
https://www.youtube.com/watch?v=4ZPKwxMv7p4
बताया जाता है कि चालक ने खेत में वाहन ले जाकर वहां से निकलने का प्रयास किया, किंतु तब तक भीड़ की ओर से हमला तेज हो चुका था। पत्थर लगने से कोतवाल सुबोध कुमार भी घायल हो गए। इसके बावजूद हमराह एवं अन्य पुलिसकर्मी घायल कोतवाल को पुलिस वाहन में ही छोड़कर भाग निकले । कोतवाल ने घायलावस्था में वाहन से निकलना चाहा, किंतु वह दरवाजे से ही खेत में नीचे लटक गए और 15 मिनट तक उनके सिर में लगी चोट से खून बहता रहा । करीब 15 मिनट बाद पुलिसकर्मी जैसे-तैसे खेत में पहुंचे और घायल कोतवाल को अस्पताल भिजवाया । अस्पताल में कोतवाल को मृत घोषित कर दिया गया।
– ( Bulandshahr ) ( Uttar Pradesh ) ( Inspector Subodh )