लॉकडाउन के बाद बुलंदशहर सदर पर उपचुनाव, सुमन राघव या दिग्विजय सिरोही होंगे BJP के उम्मीदवार !
शुभम अग्रवाल/ बुलंदशहर । कोरोना लॉकडाउन के बाद जिले की सियासत का सियासी पारा 2022 से पहले ही बढ़ेगा । गत माह सदर विधानसभा सीट से विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही का निधन हो गया था, जिसके बाद यह सीट रिक्त हो गयी है । बुलंदशहर सदर सीट पर उपचुनाव होना है ।
कोरोना वायरस आपदा के चलते उपचुनाव की तैयारियों को झटका लगा है तो वहीं राजनैतिक दलों में भी शांति है। सत्तारूढ़ भाजपा के खेमे में लॉकडाउन के खाली समय मे टिकट को लेकर हाईकमान में सिफारिशों का दौर जारी है। जिले के कई दिग्गज टिकट के लिए ताल ठोक रहे हैं ।
भाजपा के लखनऊ से जुड़े सूत्र की माने तो दिवंगत विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही के पुत्र दिग्विजय सिरोही और वकीलों के चर्चित नेता सुमन कुमार सिंह राघव एडवोकेट के नाम पर हाईकमान फीडबैक तैयार कर रहा है । सूत्र कहते हैं कि लॉकडाउन के बाद भाजपा अपना प्रत्याशी तय करेगी। माना यही जा रहा है कि सुमन कुमार सिंह राघव एडवोकेट या दिग्विजय सिंह सिरोही में से ही कोई एक भाजपा का प्रत्याशी होगा ।