बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
March 29, 2024
उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर : एसपी सिटी ने पत्रकार से अभद्रता पर सिपाही को किया लाइन हाजिर

  • April 30, 2017
  • 1 min read
बुलंदशहर : एसपी सिटी ने पत्रकार से अभद्रता पर सिपाही को किया लाइन हाजिर

बुलंदशहर | दो दिन पूर्व शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे पत्रकार को फैंटम पुलिस द्वारा पीटने व अभद्रता करने के मामले में सीओ की जांच के बाद एसपी सिटी ने आरोपी सिपाही को लाईन हाजिर कर दिया।  कस्बा औरंगाबाद निवासी चेतन शर्मा इलैक्ट्रोनिक मीडिया के एक टीवी चैनल में पत्रकार है।

बताया जाता है कि वह 28 अप्रैल की रात करीब 11 बजे बुलंदशहर स्थित एक मैरिज होम मेंआयोजित शादी समारोह में शामिल होकर घर वापस जा रहा था जैसे ही वह कोतवाल नगर क्षेत्र के मोतीबाग तिराहा के पास पहुंचा तभी फैंटम डयूटी पर तैनात एक कांस्टेबल व होम गार्ड ने पत्रकार को पकड गाली गलौच करते हुए पीटना शुरू कर दिया । पीडित द्वारा अपना परिचय देने के बाद भी कांस्टेबल ने अभद्रता कर सडक पर खींचा। पीडित ने आरोपी केविरूद्व कार्यवाही की मांग को लेकर प्रभारी एसएसपी मान सिंहचौहान को तहरीर दी जिसपर एसपी ने मामले की जांच सीओ सिटी प्रीति सिंह को सौंपी । सीओ की जांच मेंकांस्टेबल को दोषी पाये जाने पर प्रभारी एसएसपी मान सिंह चौहान नेआरोपी कांस्टेबल समीर को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया। एसपी ने कहा कि मीडिया देश के लोकतंत्र का  चौथा स्तंभ है वह सच्चाई का आईना दिखाती है। मीडिया कर्मियो द्वारा परिचय देने के बावजूद भी अगर किसी अधिकारी या कांस्टेबल द्वारा अभद्रता करने की शिकायत पायी गयी तो उसके विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी, अधिकारी मीडिया के साथ मधुर संबंध बनाये।
– रिपोर्ट शुभम अग्रवाल