बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
December 22, 2024
उत्तर प्रदेश

राजधानी में गोलियों की बौछार, दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

  • September 23, 2019
  • 0 min read
राजधानी में गोलियों की बौछार, दो बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

लखनऊ। राजधानी में गोलियों की बौछार किए जाने का सिलसिला थम नहीं रहा। पुलिस अधिकारियों के तमाम कोशिशों के बाद भी अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं की वे जब चाह रहे और जहां चाह रहे घटना को अंजाम देकर भाग निकलते हैं और पुलिस उन पर नकेल कसने का डंका पीटते रह जाती है।
बीते दिनों मोहनलालगंज में प्रॉपर्टी डीलर अशोक यादव हत्याकांड से लेकर कई मामलों में पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच भी नहीं पाई थी कि बेखौफ बदमाशों ने एक बार फिर सोमवार को हुसैनगंज चारबाग के करीब ए पी सेन रोड पर शाहनवाज नाम के युवक को गोली मारकर सनसनी फैला दी। दो बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है । घायल रेलवे का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बताया जा रहा है। ट्रामा सेंटर में भर्ती घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।