रेलवे में निकलीं बम्पर भर्ती, एक लाख 30 हजार पदों के लिये नोटिफिकेशन जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने रेलवे में एक लाख 30 हजार पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसे आरआरबी चंडीगढ़ की वेबसाइट पर देखा जा सकता है। इच्छुक व योग् उम्मीदवार www.rrbcdg.gov.in पर क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
अभी यही नोटिफिकेशन जारी किया गया है विस्तार में नोटिफिकेशन बाद में जारी किया जाएगा। इनमें गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी), पैरा-मेडिकल स्टाफ, मंत्रिस्तरीय और आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए 30,000 रिक्तियां हैं। साथ ही लेवल-1 पदों के लिए एक लाख उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा उसी तरह से ली जाएगी जिस तरह से ग्रुप डी की परीक्षा ली गई थी।
एनटीपीसी के लिए- 28 फरवरी से
पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए- 04 मार्च 2019 से
मिनिस्टेरियल व आइसोलेटेड कैटेगरी के लिए- 08 मार्च से
लेवल-1 पदों के लिए- 12 मार्च, 2019 से
नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी के तहत अनेक पदों पर कैंडिडेट का चयन किया जाता है। इसमें जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, स्टेशन मास्टर, कमॉर्शियल अप्रेंटिस इत्यादि पदों पर आरआरबी बहाली करेगा।इसके तहत स्टेनोग्राफर, चीफ लॉ असिस्टेंट, जूनियर ट्रांसलेटर (हिन्दी) के पदों पर चयन किया जाता है।इसके तहत स्टाफ नर्स, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, ईसीजी टेक्निशियन, लैब असिस्टेंट इत्यादि पदों पर बहाली की जाएगी।