CAA-NRC विरोध का धरनास्थल AMU से खत्म, छात्रों की गोपनीय बैठक से प्रशासन में हड़कंप
अलीगढ | अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता कानून के विरोध में महीनों तक चला धरना प्रदर्शन लॉकडाउन में थम गया था। लेकिन धरना स्थल बना हुआ था। जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद एएमयू प्रशासन ने यह धरना स्थल भी हटवा दिया है। धरना स्थल हटवाये जाने से विश्वविद्यालय के छात्रों में रोष है। उन्होंेने इस संदर्भ में कैंपस में बैठक आयोजित करने की बात भी कही जा रही है। लेकिन इंतजामिया बैठक की बात से इंकार कर रहा है।
बता दें कि नागरिकता कानून के विरोध में एएमयू में दिसंबर माह में जमकर बवाल हुआ। बिल पास होने से पहले से चल रहे आंदोलन को लेकर 15 दिसंबर को कैंपस में आक्रोशित विद्यार्थी बाब ए सैयद गेट से बाहर निकल आये तो पुलिस व छात्र आमने सामने आ गये। रात में करीब पांच घंंटें तक बवाल चला। उसके बाद विद्यार्थियों को कई धाराओं में मुकदमें दर्ज किये गये। जिसमें पूर्व छात्र नेता एवं मौजूदा छात्र नेता को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया। कोरोना की दस्तक के बाद लॉकडाउन शुरू हो जाने के कारण जिला प्रशासन एवं एएमयू प्रशासन ने धरना बीच में रूकवा दिया था। ईदगाह धरने को तो पूरी तरह खत्म करा दिया गया था। लेकिन एएमयू में विद्यार्थियों ने धरना जरुर खत्म कर दिया था, लेकिन धरना स्थल से तंबू नहीं हटाया गया था। बैनर पोस्टर आदि को लगाया गया था। लेकिन अब जब लॉकडाउन खत्म होने लगा तो विद्यार्थियों के फिर से आंदोलन शुरू करने की बात सामने आने लगी। इसको देखते हुए प्रशासन ने एएमयू इंतजामिया से संपर्क कर धरना स्थल पर लगे तंबू व अन्य सामान को पूरी तरह हटवा दिया। कुछ छात्रों ने इसका विरोध करना चाहा, लेकिन इंतजामिया ने नहीं सुनी ।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात्रि में विवि में एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें चंद छात्र ही शामिल हुए। बैठक में आंदोलन को फिर से नए सिरे से शुरू करने पर विचार हुआ। इनपुट मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया। प्रशासन की ओर से एएमयू से कैंपस में मौजूदा समय में रह रहे छात्र-छात्राओं की फिर से सूची मंागी है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि एएमयू की ओर से शुरुआत में कहा गया था कि कैंपस में 4500 विद्यार्थी ही शेष रह गये है। लेकिन बाद में ट्रेनों व बसों के जरिए घर गये विद्यार्थियों व अन्य कैंपस में रह रहे विद्यार्थियों की लिस्ट पर गौर किया गया तो संख्या इससे ज्यादा सामने आई।
विवि के प्रॉक्टर मौ वसीम का कहना है – ”कैंपस में ईद पर्व के बाद धरना स्थल हटवा दिया गया है। अब कैंपस में छात्रों ने कोई बैठक आयोजित की, ऐसी जानकारी नहीं है। सूचना जरुर मिली थी कि कैंपस में कोई बैठक हुई है। लेकिन पड़ताल की गई तो ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है।