बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 15, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

हाथरस : ऑनलाइन बाल यौन शोषण केस में डॉक्टर के घर पर CBI की छापेमारी, बेटे- बहू से भी पूछताछ

  • September 28, 2022
  • 0 min read
हाथरस : ऑनलाइन बाल यौन शोषण केस में डॉक्टर के घर पर CBI की छापेमारी, बेटे- बहू से भी पूछताछ

अलीगढ | हाथरस जिले के सिकंदराराऊ इलाके में शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण के मामले में एक डॉक्टर के घर पर छापा मारा। इस दौरान सीबीआई टीम ने करीब बारह घंटे तक डॉक्टर के बेटे और बहू से पूछताछ की। इस दौरान सीबीआई टीम ने घर से कुछ मोबाइल और लैपटॉप को भी अपने कब्जे में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक सीबीआई दिल्ली की टीम शनिवार सुबह करीब सात बजे कोतवाली सिकंदराराऊ पहुंची। सीबीआई टीम ने यहां धारा 67 बी के तहत अपनी आमद कराई और शहर के एक डॉक्टर के घर पर पहुंची। पांच अधिकारियों के नेतृत्व में आई सीबीआई टीम ने डॉक्टर के बेटे और बहू को दो बार उनके क्लीनिक व मेडिकल स्टोर पर ले जाकर पूछताछ की।

इस दौरान पुलिस ने डॉक्टर के सभी परिजनों के मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिए। इसके बाद टीम अपने साथ डॉक्टर की बहू को लेकर क्लीनिक पहुंची, जहां काफी देर तक टीम उनसे पूछताछ करती रही। गौरतलब है कि ऑपरेशन मेघचक्र के तहत सीबीआई ने शनिवार को देशभर में 56 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई बाल यौन शोषण से जुड़े मामलों में की गई है।