हरियाणा में जन धन की अपार हानि और 31 मौतों के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोग हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से इस्तीफा मांग रहे हैं। अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। ट्विटर में इस वक्त #KhattarMustResign, #Deraviolence जैसे कई टॉपिक ट्रेंड कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर सक्रिय लोग सीएम द्वारा बरती गई कोताही के लिए तुरंत उनसे कुर्सी छोड़ने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है पहले तो जाट आंदोलन के दौरान और अब डेरा मामले पर हरियाणा सरकार बुरी तरह से फेल रही है। एक यूजर ने लिखा है, ‘लेडीज एंड जेंटलमैन उम्मीद है आपको हिन्दू राष्ट्र का ट्रेलर पसंद आया होगा, पूरी मूवी आपको 2019 में दिखाई जाएगी।’ एक यूजर ने लिखा, ‘ इस अकर्मण्य, बकवास और फालतू की सरकार को जाना चाहिए, उम्मीद है और इंतजार नहीं कराया जाएगा।’