CM योगी से जामिया उर्दू के खाते फ्रीज करने की मांग, कथित समिति पर फर्जी रिकॉर्ड बनाने का आरोप
अलीगढ | जामिया उर्दू में धांधली और वित्तीय अनियमितताओं पर लखनऊ से पिछले 10 वर्षों के ऑडिट के आदेश के बाद अब खलबली मची हुई है | जामिया उर्दू के सदस्य और शिकायतकर्ता मौ उस्मान ने अब सीएम योगी को शिकायत कर जांच और ऑडिट होने तक संस्थान के खाते फ्रीज करने की मांग की है | सीएम योगी को भेजे शिकायती पत्र में मौ उस्मान ने कहा है कि तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार आगरा फर्म्स, सोसाइटीज एवं चिट्स हरीराम गुप्ता ने 20 लाख रूपये रिश्वत लेकर जामिया उर्दू की सोसाइटी को सिर्फ 2012-2013 एक वर्ष के लिए पंजीकृत की थी जो कि उसके बाद अभी तक पंजीकृत नहीं है | मौ उस्मान ने कहा है कि उप निबंधक आगरा और जामिया उर्दू के कथित सचिव/रजिस्ट्रार शमून रजा, ओएसडी फरहत खान मिलकर करोडो रूपये काली और अवैध कमाई कर रहे हैं | शिकायत में उन्होंने कहा है कि शासन के निर्देश पर अब पिछले 10 वर्षों का ऑडिट के आदेश हुए हैं लेकिन जामिया उर्दू का फर्जी प्रबंधन रातों में भी कार्यालय खोलकर फर्जी रिकॉर्ड तैयार करा रहे हैं और जालसाजी कर रहे हैं | उन्होंने आगरा सोसाइटीज के डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा जानबूझकर फर्जीवाडा कर रहे लोगो पर कार्यवाही न करने का आरोप भी लगाया है | शिकायतकर्ता मौ उस्मान ने पिछले पांच वर्षों ने संस्था के पंजीकृत न होने और वित्तीय ऑडिट होने के चलते सीएम से जामिया उर्दू की कथित समिति के अधिकार और खाते फ्रीज तत्काल फ्रीज करने की मांग की है |
लम्बे समय से जामिया उर्दू में धांधली और फर्जीवाडा कर रहे लोगो के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे जामिया उर्दू के सदस्य और शिकायतकर्ता डॉ मौ उस्मान ने कहा है कि जामिया उर्दू में दबंगों और माफियाओं ने फर्जीवाडा कर कब्ज़ा कर रखा है | सीएम योगी से उम्मीद है कि धांधली कर रहे लोगो पर कार्यवाही करेंगे | उन्होंने कहा कि ओएसडी फरहत खान सहित पूरा प्रबंधन मिलकर रातों में भी संस्थान खोलकर फर्जी कागजात तैयार करा रहे हैं | सोमवार को डीएम और कमिश्नर से मिलकर भी कार्यवाही की मांग करेंगे |