बुलंदशहर में साधुओं की हत्या पर CM योगी सख्त, मांगी रिपोर्ट
लखनऊ | यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलंदशहर में हुई दो साधुओं की हत्या पर नाराजगी जताते हुए अफसरों से मामले की रिपोर्ट मांगी और दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने के निर्देश दिए हैं।
बताते चलें कि आज बुलंदशहर के थाना अनूपशहर के ग्राम पगौना में मंदिर परिसर में सो रहे दो साधुओं की निर्ममता से हत्या कर दी गई। जिस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए जांच की मांग की है। मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुँच कर घटना की विस्तृत रिपोर्ट देने और सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
विदित हो कि इसके पहले महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की हत्या चर्चा में रही थी जिस पर महाराष्ट्र की सरकार को जमकर निशाने पर लिया गया था। अब बुलंदशहर में भी ऐसी ही घटना होने पर मुख्यमंत्री ने अफसरों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।