अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने को पीड़ित होने की राजनीति कर रहे PM मोदी : कांग्रेस
नई दिल्ली | कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी ‘नाकामियों’ से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए मौजूदा विधानसभा चुनावों में ‘खुद को पीड़ित के तौर पर पेश करने की राजनीति’ कर रहे हैं। पार्टी ने यह भी दावा किया कि देश की जनता बदलाव चाहती है और इस बदलाव का रुझान कांग्रेस की तरफ है। कांग्रेस के प्रवक्त मनीष तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से जो रुझान और जानकारी मिली है उससे जाहिर होता है कि यह वक्त बदलाव का है। चुनाव वाले पांचों राज्यों में जनता बदलाव चाहती है और बदलाव का झुकाव कांग्रेस की तरफ है।’
https://www.youtube.com/watch?v=OpSyHFTo7M4
उन्होंने कहा, ‘पहले गुजरात के चुनाव और अब पांच राज्यों के चुनाव के दौरान विचित्र संवाद देखने को मिला है। वो यह है कि प्रधानमंत्री खुद को पीड़ित के तौर पर पेश करने की राजनीति कर रहे हैं।’ तिवारी ने कहा, ‘ वास्तविकता यह है कि मोदी जी इस देश के हुक्मरान है। भारत की चुनौतियों और समस्याओं से निपटने की जिम्मेदारी उनकी है। लेकिन अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए पीड़ित होने की राजनीति करते हैं।’