बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
October 15, 2024
पंजाब ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

पंजाब में कांग्रेस सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 2.80 लाख खेत मजदूर व भूमिहीन किसानों का कर्ज होगा माफ

  • July 14, 2021
  • 1 min read
पंजाब में कांग्रेस सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 2.80 लाख खेत मजदूर व भूमिहीन किसानों का कर्ज होगा माफ

चंडीगढ़ | पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खेत कामगारों और भूमिहीन किसानों का कृषि ऋण स्कीम के अंतर्गत 590 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करने का एलान किया है। इससे मुख्यमंत्री द्वारा अपनी सरकार का एक और प्रमुख वादा पूरा किये जाने का रास्ता साफ हो गया।

मंगलवार को हुई उच्च-स्तरीय मीटिंग के बाद सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 20 अगस्त को राज्य स्तरीय समारोह के दौरान यह चेक जारी किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा प्राथमिक सहकारी सभाओं के 2,85,325 सदस्यों का 590 करोड़ रुपए का ऋण माफ किया जाएगा, जिससे हर सदस्य को 20,000 की राहत मुहैया मिलेगी। उन्होंने वित्त और सहकारिता विभागों को इस फैसले को जमीनी स्तर पर कारगर ढंग से अमल में लाने के लिए प्रक्रिया को अमलीजामा पहनाने का आदेश दिया है।

इस लोन वालों को मिलेगी राह
पंजाब सरकार ने पंजाब कृषि सहकारी सभाएं-2019 के अंतर्गत खेत कामगारों और भूमि रहित काश्तकार सदस्यों के लिए ऋण राहत स्कीम बनाई थी, जिसके दायरे में राज्य में पंजाब कृषि सहकारी सभाओं के जरिए जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों द्वारा सहकारी सभाओं के सदस्यों को दिए गए लोन शामिल होंगे।