बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 22, 2024
उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ राष्ट्रीय

अलीगढ : ‘नौकरी संवाद’ अभियान के जरिये कांग्रेस नेता ने बेरोजगारों के जाने हालात, रोजगार पर हुई चर्चा

  • January 12, 2021
  • 1 min read
अलीगढ : ‘नौकरी संवाद’ अभियान के जरिये कांग्रेस नेता ने बेरोजगारों के जाने हालात, रोजगार पर हुई चर्चा

अलीगढ | युवा आइकॉन स्वामी विवेकानंद की जयंती ‘युवा दिवस’ और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी के जन्मदिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश व्यापी ‘नौकरी संवाद’ अभियान शुरू किया है | अलीगढ में भी ‘नौकरी संवाद’ अभियान के तहत युवा कांग्रेस ने बेरोजगारों से मिलकर उनका हाल-चाल लिया और रोजगार की स्थिति पर चर्चा की | बेरोजगारों की पीड़ा सुन उसके निराकण के लिए लगातार संघर्ष करने और आवाज उठाने का संकल्प लिया |

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जियाउर्रहमान के नेतृत्व में युवा नेता राजकीय पुस्तकालय पहुंचे और सैंकड़ों युवाओं के साथ ‘नौकरी संवाद’ किया | युवाओं ने सरकार की युवा विरोधी नीतियों पर आक्रोश व्यक्त किया | युवाओं ने पुस्तकालय में प्रकाश की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था और फर्नीचर की जर्जर स्थिति से अवगत कराया | युवा जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि भर्तियां नहीं निकल रहीं और जो निकलती हैं वो पूरी नहीं होती | छात्रों से आवेदन के नाम पर हजारोन्म करोड़ रुपया सरकार एकत्रित कर रही है लेकिन रोजगार नहीं दे रही | अन्य युवाओं ने रोजगार के अवसर न मिलने और कार्यालयों में बढ़ते निजीकरण का मुद्दा उठाया | युवा नेता रंजन राना ने कहा कि युवाओं को अध्ययन के साथ साथ अपने अधिकार और रोजगार के प्रति जागरूक होना होगा और एकजुटब होकर संघर्ष के लिए भी तैयार होना होगा | उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार और शिक्षा के अवसर देने की बजाय धर्म के नशे में उलझा रही है | उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर देश निर्माण के लिए आपके हक की आवाज स्वंय उठानी होगी |

युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एडवोकेट जियाउर्रहमान ने कहा कि युवा कांग्रेस ने बेरोजगारी के खिलाफ प्रदेश व्यापी अभियान ‘नौकरी संवाद’ शुरू किया है जो युवाओं के भविष्य के लिए क्रन्तिकारी बदलाव लाएगा | उन्होंने कहा कि युवाओं के बिना देश और समाज कभी भी प्रगति नहीं कर सकता | युवाओं के मुद्दे शिक्षा और रोजगार की अनदेखी कर सरकारें सत्ता में नहीं रह सकती | उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रदेश और केंद्र सरकार मंदिर-मस्जिद बनाने की बजाय नौकरियों के अवसर दे | जियाउर्रहमान ने कहा कि युवाओं के साथ ‘नौकरी संवाद’ के जरिये जागरूकता अभियान निरंतर चलाया जायेगा और युवाओं की समस्याओं को हर स्तर पर उठाया जायेगा |

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव एडवोकेट जियाउर्रहमान, रंजन राना, रीतेश यादव, किरनपाल सिंह, सौरभ राना, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, कन्हई, रुस्तम, नीरज कुमार, दैनिक पाल, हरीश कुमार, सतेंद्र, मनोज कुमार, अनिल कुमार, चमन, अतुल कुमार, राकेश, पवन कुमार आदि मौजूद रहे |