कांग्रेस सुप्रीमों राहुल गाँधी बोले, देश को आज कांग्रेस की जरूरत
नयी दिल्ली। राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि विपक्ष लोगों में जहर घोलने का काम कर रही है। कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि देश को बांटने की कोशिश हो रही है,इससे पहले कांग्रेस अधिवेशन के लिए पहुंचे राहुल गांधी को पारंपरिक टोपी पहनाई गई इसके बाद वंदे मातरम् के साथ झंडा फहराया गया कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ 5 बुकलेट जारी कर सरकार पर सवाल उठाया है राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश में गुस्सा फैलाया जा रहा है देश को बांटा जा रहा है। देश के एक व्यक्ति को दूसरे व्यक्ति से लड़ाया जा रहा है लेकिन हमारा और हमारी पार्टी का काम जोड़ने का काम है। महाधिवेशन भविष्य की बात कर रहा है हमारी परंपरा में बदलाव किया जाता है लेकिन बीते हुए समय को भूला नहीं जाता। पार्टी में युवाओं की बात होती है युवा कांग्रेस पार्टी को आगे ले जाएंगे तो वरिष्ठ नेताओं के बिना हमारी पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती। मेरा काम वरिष्ठ और युवा नेताओं को जोड़ने का काम है उन्हें एक साथ लेकर पार्टी को एक नई दिशा दिखाने का काम है। देश के करोड़ों थके युवा जो मोदी जी की ओर देखते हैं तो उन्हें रास्ता नहीं दिखाई देता है उन्हें समझ नहीं आता कि उन्हें रोजगार कहां से मिलेगा किसानों को सही दाम कब मिलेगा
देश एक प्रकार से थका हुआ है रास्ता खोज रहा है ऐसे में देश को सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही रास्ता दिखा सकती है। कांग्रेस पार्टी और विपक्ष में बहुत बड़ा फर्क है वो क्रोध और गुस्से का प्रयोग करते हैं और हम प्यार और भाईचारे का प्रयोग करते हैं। ये देश सबका है हर धर्म का है हर जात का है हर व्यक्ति का है जो भी काम कांग्रेस पार्टी करेगी वो पूरे देश के लिए करेगी देश के हर व्यक्ति के लिए करेगी और किसी को पीछे नहीं छोड़ेगी। सेशन का लक्ष्य देश को और कांग्रेस को रास्ता दिखाना है ये अधिवेशन नेतृत्व का नहीं कार्यकर्ताओं का है।महाधिवेशन में दोपहर 3 बजे सोनिया गांधी भी पार्टी नेताओं को संबोधित करेंगी और तमाम बड़े मसलों पर राय रखेंगी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस इस अधिवेशन का आयोजन किया गया है।