Home मनोरंजनफ़िल्मी दुनिया क्रिकेट के लिए अनुशासित दिनचर्या में ढीलापन दिखाते हैं : अक्षय कुमार

क्रिकेट के लिए अनुशासित दिनचर्या में ढीलापन दिखाते हैं : अक्षय कुमार

by admin
0 comment

मुम्बई | बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी पत्नी टिवंकल खन्ना से छिपकर क्रिकेट देखते हैं। अक्षय को क्रिकेट से इतना लगाव है कि वह कभी-कभी अपने अनुशासित दिनचर्या में ढीलापन भी दिखाते हैं और अपनी अभिनेत्री पत्नी ट्विंकल खन्ना से छिप कर मैच देखते हैं। अपने सोने और उठने के वक्त को लेकर अक्षय समय के बेहद पाबंद हैं। वह सुबह चार बजे उठ जाते हैं और रात को नौ बजे सो जाते हैं, लेकिन क्रिकेट के लिए वह इसे कभी-कभी टाल भी देते हैं। अक्षय ने कहा, “मैं और ट्विंकल समय के पाबंद हैं और रात को हम नौ बजे सो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी मैं देर रात तक क्रिकेट मैच देखता हूं। कुछ मैच 11 और 12 बजे तक चलते हैं और इसलिए, मैं ट्विंकल से छिप कर अपने आई-पैड पर मैच देख लेता हूं। अक्षय की आगामी फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ 11 अगस्त, 2017 को रिलीज होगी। उनके साथ अभिनेत्री भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में नजर आयेगी।

You may also like