बेबाक, निष्पक्ष, निर्भीक
November 21, 2024
ब्लॉग विचार

साइबर हमले पर जानिए पूर्व IPS ध्रुव गुप्त का यह उपाय- भूत पिचास निकट नहीं आवे !

  • May 17, 2017
  • 1 min read
साइबर हमले पर जानिए पूर्व IPS ध्रुव गुप्त का यह उपाय- भूत पिचास निकट नहीं आवे !

आज विश्व दूरसंचार दिवस पर बुरी खबर यह है कि इस कंप्यूटर युग में दुनिया पर अब तक का सबसे बड़ा साइबर हमला हुआ है। रैनसमवेयर नाम के किसी वायरस के आतंक से सौ से ज्यादा देश प्रभावित हैं। अमेरिका और यूरोपीय देशों में ज्यादा हाहाकार मचा हुआ है। हम भारतवासी भाग्यशाली हैं कि इस अत्याधुनिक संकट का समाधान भी हमारे प्राचीन देश में मौजूद है। तांत्रिक लोग कम्प्यूटर और लैपटॉप के आगे हरी मिर्च और नींबू की माला टांगने का सुझाव दे रहे हैं। साइबर मलंग बाबा वायरस से बचाव के लिए गंडा-ताबीज बांधने में और मोली साहेब फूंकने में लग गए हैं ! निर्मल बाबा के भक्त कृपा-वृष्टि के लिए कंप्यूटर पर समोसे के साथ धनिया की हरी चटनी चढ़ा ही रहे होंगे। फेसबुक के स्वनामधन्य पंडितों का दावा है कि शनि महाराज या साईं बाबा की तस्वीरें लाइक या शेयर करने से चौबीस घंटों के अंदर वायरस के उल्टे पांव भागने की अच्छी खबर ज़रूर मिलेगी ! हमारे पटना के एक बहुत बड़े पंडी जी की जजमानों को सलाह है कि आफत की इस घड़ी में अपना कंप्यूटर, लैपटॉप अथवा मोबाइल खोलते वक़्त हनुमान चालीसा के इस मंत्र का जाप करें – भूत पिचास निकट नहीं आवे, महावीर जब नाम सुनावे ! कंप्यूटर में दर्ज आपकी फाईलें, चैट बाक्स की गोपनीय चर्चाएं और ‘डी’ या ‘इ’ ड्राइव में दबाकर रखी गुप्त तस्वीरें वायरस नामधारी पिशाच से एकदम सुरक्षित रहेंगी। आपके कंप्यूटर में अगर कुछ ज्यादा ही कीमती फाइलें हैं तो जाप के अलावा हनुमान जी के मंदिर में मंगलवार के दिन सवा किलो लड्डू भी चढ़ा आएं। पवनसुत के बल के आगे दुनिया के तमाम हैकर्स पस्त पड़ जाएंगे।

और कहीं ये तमाम उपाय फेल हो गए तो इस धर्मपरायण देश की लाज रखने को भक्तों की नई खोज दूरसंचारेश्वर भगवान हैं न !

– ध्रुव गुप्त, पूर्व आईपीएस के फेसबुक वॉल से साभार