Home राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश दर्दनाक : ट्रांसफर फटने से छात्र की मौत , कई घायल

दर्दनाक : ट्रांसफर फटने से छात्र की मौत , कई घायल

by Vyavastha Darpan
0 comment

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव में ट्रांसफार्मर में हुए धमाके से जहां 10वीं के छात्र की मौत हो गई। वहीं तीन बच्चों समेत चार लोग झुलस गए। पुलिस ने आज बताया कि ताजपुर हरिजन बस्ती में बिजली विभाग के एक ट्रांसफॉर्मर के पास तालाब है। शुक्रवार देर शाम कुछ बच्चे तालाब में मछली पकड़ रहे थे।

इस दौरान अचानक ही ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ और करंट पानी में उतर आया। करंट की चपेट में आकर 18 वर्षीय 10वीं के छात्र मित्रसेन राम पुत्र उपेन्द्र राम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कल्लू राम (07), विपिन राम (08), उसकी बहन अनामिका (10) व रामबदन (32) भी चपेट में आ गये। इस दुर्घटना के बाद लोगों ने बिजली विभाग को फोन कर बिजली कटवायी और सभी पीड़ितों को उपचार के लिये अस्पताल लेकर गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

You may also like